सोमवार, 16 दिसंबर 2019

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहज भुगतान सेवा वाहन से ग्रामीणों को मिली राहत "खुशियों की दास्ताँ"

 
इन्दौर | 


 

 

 




   प्रदेश शासन की लोकप्रिय योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना एवं इंदिरा किसान ज्योति योजना का मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर रोज 210 गांवों में विशेष रथनुमा वाहनों के माध्यम से प्रचार कर रही हैं। कंपनी के 42 सहज भुगतान सेवा वाहन रोज 5-5 गांवों में घूम रहे हैं। 15 दिसंबर तक कुल 5500 गांवों में दोनों ही योजनाओं का प्रचार किया जा चुका है। सहज भुगतान सेवा वाहन से मिलने वाली उपयोगी जानकारी से ग्रामीणों की बहुत सी परेशानियां दूर हो गई हैं। इन वाहनों के माध्यम से गांव-गांव में इंदिरा गृह ज्योति योजना एवं इंदिरा किसान ज्योति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नागरिकों को ऑनलाइन बिल जमा करने, बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समस्या समाधान की योजना काल सेंटर 1912 की जानकारी दी जा रही है।
   ग्राम आगरा जिला इंदौर निवासी श्री कैलाश पाटीदार का कहना है कि वाहनों से हमारे गांव में इंदिरा किसान ज्योति, इंदिरा गृह ज्योति योजना की जानकारी दे रहे हैं। समस्या समाधान एवं ऑनलाइन पैमेंट से भी हमें आसानी हुई हैं। इसी तरह दौलताबाद पीथमपुर निवासी श्री विशाल पटेल कहते हैं कि इंदिरा गृह ज्योति योजना आदि का इससे प्रचार हो रहा हैं, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी मिल रही हैं। अब हमें बिल भरने दूरस्थ केंद्र नहीं जाना पड़ता हैं। एक अन्य उपभोक्ता कुचड़ौद जिला मंदसौर निवासी सलीम खान का कहना है कि प्रदेश शासन ने इंदिरा किसान ज्योति, गृह ज्योति योजना चलाकर गांव वालों को बहुत ही राहत देने का काम किया हैं। वाहन गांव में आने से सुविधा मिली हैं।
   मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिहं के निर्देशानुसार दोनों ही योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी विशेष तरीके से दी जा रही हैं। कंपनी ने अक्टूबर अंत से सहज भुगतान सेवा वाहनों को रथनुमा तैयार किया गया हैं। ये वाहन औसतन रूप से पांच गांवों में रोज पहुंच रहे हैं। वर्तमान में कुल 42 वाहन कंपनी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भ्रमण कर रहे हैं। इन वाहनों में 1 रूपए यूनिट दर में 100 रू में अधिकतम 100 यूनिट बिजली देने की योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना का प्रचार किया जा रहा हैं। इसी तरह किसानों का बिल आधा यानि 1400 रूपए हार्स पावर की बजाए 700 रूपए हार्स पावर करने वाली योजना इंदिरा किसान ज्योति का भी व्यापक प्रचार इन वाहनों के माध्यम से किया जा रहा हैं। श्री नरवाल ने बताया कि ये सभी वाहन रोज कुल 210 गांवों में प्रचार कर रहे हैं। अब तक इन वाहनों ने कंपनी क्षेत्र के 5500 गांवों से ज्यादा में भ्रमण कर लगभग 10 लाख ग्रामीणों को जानकारी मुहैया कराने का काम किया हैं। ये वाहन प्रदेश शासन की बिजली समस्या समाधान की योजना काल सेंटर 1912 के प्रभावी ढंग से उपयोग एवं अन्य बिजली सुविधाओं, आनलाइन, कैशलैंस पैमेंट के तरीके भी बताने का काम कर रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से बिजली के भुगतान को आन लाइन तरीके से प्राप्त भी किया जा रहा हैं। साथ ही वाहन में बैठे लाइनमैन के माध्यम से बिजली समस्याओं के मौके पर त्वरित समाधान हो रहा हैं, इससे ये सहज भुगतान सेवा वाहन चलित शिविर के रूप में भी काम करते नजर आ रहे हैं।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...