सोमवार, 9 दिसंबर 2019

मध्यप्रदेश सरकार की समाधान एक दिवस योजना मे लोकसेवा केन्द्र से तुरन्त बना अमित का आय प्रमाण पत्र ‘‘खुशियों की दास्तां’’

मध्यप्रदेश सरकार की समाधान एक दिवस योजना मे लोकसेवा केन्द्र से तुरन्त बना अमित का आय प्रमाण पत्र ''खुशियों की दास्तां''
-
आगर-मालवा | 


 

 

 


 

   मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से संचालित समाधान एक दिवस के तहत मात्र एक- घण्टे में आय का प्रमाण पत्र पाकर आगर-मालवा निवासी अमित श्रीवास्तव की खुशी चेहरे पर साफ दिख रही थी। उनका  कहना है, उन्हे शासकिय कार्यालय मे जमा करने हेतु आय के प्रमाण पत्र कि आवश्यकता थी। तथा सोमवार को लोकसेवा केन्द्र मे आवेदन जमा किया ओर एक घंटे बाद ही उसको अपने नाम का आय प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया। अमित का कहना है कि पहले इसी काम के सात-आठ दिन लग जाते थे, मगर अब उन्हे एक घण्टे में ही  प्रमाण पत्र मिल गया है।
        आय का प्रमाण पत्र पाकर अमित खुशी-खुशी म.प्र. शासन को धन्यवाद देते हुए कहते है कि मुख्यमंत्री जी कि इस योजना से हमारे धन और समय दोनो की बचत हुई है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...