महान क्रांतिकारी टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया गया
भगवानपुरा - ( प्रदीप महाजन)- भगवानपुरा में बस स्टैंड चौराहे पर आदिवासी एकता परिषद ने महान क्रांतिकारी शहीद टंटया मामा का बलिदान दिवस मनाया गया।सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना की गई।इसके बाद उपस्थित समाजजनों ने शहीद क्रांतिकारी टंटया मामा के जीवन पर प्रकाश डाला।इस दौरान आदिवासी एकता परिषद जिलाध्यक्ष सुभाष डावर, कमलेश सोलंकी, भावेश खरते,आकाश खरते, मोरसिंह कनोजे,कुलदीप सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल खोड़े, बादल चौहान, हीरा बड़ोले,मुकेश मेहता,ग्राम पटेल हीरालाल चौधरी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।