मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन

















  •  




























महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन
-
सीहोर | 


 

 

 


    चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वधान एक दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। आई.सी.टी.इन्टीग्रेशन इन लर्निग एनालिटिक्स एण्ड रिसर्च विषय पर केन्द्रित सिम्पोजियम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो.एच.एस.धामी,प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री राजीव गुजराती, डॉ एम.एस.राठौर एवं डॉ.अनिल राजपूत द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। महाविद्यालय की छात्राऐं नैना जोशी एवं सोना डोडिया ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। स्वागत एवं प्रस्तावना वक्तव्य सिम्पोजियम के समन्वयक डॉ. अनिल राजपूत ने दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. आशा गुप्ता ने कहा कि आज का युग प्रौद्योगिकी का युग है। शिक्षा के क्षेत्र में इसका प्रयोग आज बहुत आवष्यक हो गया है। विधार्थियों के हित में नई तकनीकी के माध्यम से हम षिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार कर सकते हैं। प्राध्यापकों को आई.सी.टी. के क्षेत्र में अपडेट रहना जरुरी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एच.एस.धामी, पूर्व कुलपति कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल (उतराखण्ड) ने आई.सी.टी.इन्टीग्रेषन इन लर्निन एनालिटिक्स एण्ड रिसर्च विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने डाटा कलेक्शन एवं एनालिटिक्स से संबंधित प्रक्रिया तथा उसके विभिन्न पक्षों तथा अध्ययन-अध्यापन में इसकी उपयोगिता पर अपनी बात रखी प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित जिज्ञासओं एवं प्रश्न रखे जिनका उनके द्वारा समाधान किया गया। डॉ अनिल राजपूत ने अपने वक्तव्य में सेमीनार सिम्पोजियम, डिस्कशन, वर्कशाप ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं फोरम आदि का स्वरुप प्रक्रिया एवं उनमें अंतर को स्पष्ट करते हुए आई.सी.टी के स्वरुप उसके व्यापकता एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रयोग एवं अद्यतन स्थिति को रेखांकित किया। इसके पूर्व महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती ने ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता की बात करते हुए महाविद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमारी शर्मा एवं आभार डॉ. नौरारुथ कुमार ने किया सिम्पोजियम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा दुबे, डॉ.सुमन रोहिला, डॉ एम.एस. राठौर, डॉ महेन्द्र आयन्यास सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय का स्टॉफ एवं विधार्थी उपस्थित थे। 







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...