सोमवार, 9 दिसंबर 2019

महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल में किया स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्य (कायाकल्प अभियान) -

















  •  




























महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल में किया स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्य (कायाकल्प अभियान)
-
बैतूल |


 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के समस्त शासकीय अस्पतालों में चलाये जा रहे कायाकल्प के पियर असेसमेंट में जिला अस्पताल 10वें पायदान पर पहुंच चुका है। जिला अस्पताल को निरीक्षण के पश्चात 79.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। जनवरी में भोपाल से राज्य स्तरीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आयेगी। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत एक नवाचार रूप में स्वच्छता अपनाओ-स्वच्छता अपनाओ, अपने जिला अस्पताल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाओ अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 25 से 30 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा जिला अस्पताल में एक निश्चित दिवस एवं समय पर अपना स्वैच्छिक योगदान दिया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्रायें अस्पताल प्रबंधन के निर्देशन में मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता का महत्व बताते हुये गंदगी से होने वाली बीमारियों के विषय में मरीजों एवं परिजनों को जागरूक करते हैं।
    सोमवार 09 दिसंबर को जामठी की एक निजी संस्था के 25 विद्यार्थियों द्वारा जिला चिकित्सालय बैतूल के चिकित्सकों के निर्देशन में स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्य किया गया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...