गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

मनरेगा योजना के अपूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कराने निर्देश दिए गए

मनरेगा योजना के अपूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कराने निर्देश दिए गए


खिरकिया। जनपद पंचायत सभाकक्ष में सचिव, रोजगार सहायक, उप यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा शिवजी सोलंकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की गई। बैठक में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई। मनरेगा योजना अंतर्गत अपूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कराने एवं पूर्ण कार्यों की सीसी जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में नोडलवार सचिव रोजगार सहायक से ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई और पूर्ण आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में एनपी मालवीय सहायक यंत्री, देवेश्वर दूधे पंचायत स्पेक्टर, जीएल मेहरा ए पी ओ, ए बी मिर्जा मिर्जा वी सी प्रधानमंत्री आवास, एचएल गोहिया पंचायत समन्वयक अधिकारी, ए पी एस तोमर सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं समस्त उपयंत्री सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...