मंत्री श्री वर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई
अस्पताल में सुविधाएँ बढ़ाने का निर्णय
भोपाल- लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में सोनकच्छ अस्पताल में सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि अस्पताल भवन की रंगाई-पुताई, ओटी, प्रस्तावित एनआरसी की वाटर-प्रूफिंग व रंगाई-पुताई, गार्डन निर्माण, लेट-बाथ, पानी की टंकी, एल्यूमिनियम गेट की व्यवस्था तथा मरीजों के लिये नवीन आरओ, 2 वॉटर कूलर तथा 2 टन का एसी क्रय करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अस्पताल में सहूलियतें बेहतर बनाने के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक पहल करने को कहा गया। परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये भी अपेक्षित कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गए।
बैठक में डायलिसिस, सोनोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे भी चिकित्सालय में उपलब्ध कराये जाने पर सहमति बनी।