मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

मरीजों की सुविधा हेतु ब्लड सेंपल के लिये खोले जायें कलेक्शन सेंटर – विधायक श्री गोयल विधायक ने किया जयारोग्य अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

 
ग्वालियर | 

 




 

    क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने आज जयारोग्य अस्पताल, न्यूरोलोजी का निरीक्षण किया इसके बाद मेडिकल कॉलेज में डीन डा. सरोज कोठारी एवं अधीक्षक डा. अशोक मिश्रा के साथ बैठक कर निर्देश प्रदान किये।
   सेन्ट्रल पेथोलोजी में मरीज परेशान हो रहे हैं, इसे दूर करने के लिये विधायक ने यह सुझाव दिया कि वहां पर आने वाले सभी मरीजों के लिये ब्लड सेंपल कलेक्ट करने के लिये कलेक्शन सेंटर बनाया जाये। यह सेंटर कमलाराजा अस्पताल, न्यूरोलोजी, जयारोग्य अस्पताल, कार्डियोलोजी, आई.सी.यू एवं ट्रोमा सेंटर में बनाया जायेगा। ब्लड की जांच के सेंपल मरीजों से लेकर कलेक्शन सेंटर में जमा होगा और सभी कलेक्शन सेंटर से सेंपल को कलेक्ट करके जे.ए.एच के द्वारा उपलब्ध गाड़ी से यह सेंपल सेंट्रल पेथोलोजी लेब में पहुंचाया जायेगा और उसी तरह से प्राप्त की गई जांच रिपोर्टों को कलेक्शन सेंटर को भेजा जायेगा ताकि मरीजों को सेंट्रल पेथोलोजी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहां पर व्यवस्थाओं में सुघार होगा एवं नये वर्ष में मरीजों को सुविधा होगी। इस प्रस्ताव पर मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अधीक्षक तथा पेथोलोजी के विभागाध्यक्ष डॉ. के.एस. मंगल के द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई।
   आरएफआईडी सिस्टम के द्वारा अस्पताल में जो पार्किंग उपलब्ध कराई जा रही है उसके बारे में विधायक श्री गोयल ने यह निर्देश दिये कि प्रवेश द्वार पर किसी से भी कोई शुल्क न लिया जाये। कमलाराजा एवं जयारोग्य अस्पताल में पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित कर वहां आर.एफ.आई.डी सिस्टम लगाया जाये। इसके संबंध में अधीक्षक डा. मिश्रा ने अपनी सहमति प्रदान की।
   बैठक में अधीक्षक डा. मिश्रा द्वारा विधायक से पांच ई-रिक्शा जयारोग्य अस्पताल को देने की मांग की गई जिसमें विधायक श्री गोयल ने विधायक निधि से अपनी स्वीकृति प्रदान की।
   विधायक के द्वारा यह निर्देश दिये गये कि वहां काम करने वाले हाउसकीपिंग एवं सिक्योरिटी के लोगों को वेतन ई-अटेंडेंस के आधार पर दिया जाये। इस पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की।
   बैठक में जयारोग्य अधीक्षक डा. मिश्रा द्वारा कड़कड़ाती ठंड में मरीजों के लिये गरम हवा के 30 ब्लोअर देने की बात कही गई। जिसमें विधायक ने शीघ्र ही सामाजिक संस्थाओं से ब्लोअर जयारोग्य अस्पताल को उपलब्ध कराने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद पाण्डे ने स्वयं की निधि से 10 ब्लोअर देने की स्वीकृति प्रदान की।  
   दौरे में विधायक श्री गोयल अधीक्षक कार्यालय के बाहर मरीजों के अटेण्डरों के लिये लगे हुए टीनशेड स्थल पर पहुंचे वह टीनशेड पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण स्थिति में था। श्री गोयल ने मौके पर नवीन टीनशेड लगाये जाने तथा रिक्त पड़ी भूमि पर भी नवीन टीनषेड लगाये जाने तथा कच्ची जमीन पर मरीज व अटेण्डरों की सुविधा के लिये इन्टर लोकिंग टाईल्स लगाये जाने के निर्देश प्रदान किये ।
   जयारोग्य अस्पताल के दौरे में मरीजों के अटेण्डरों ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें बेहद परेशानी हो रही है। प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाए। श्री गोयल ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अस्पताल परिसर में अलाव लगाने के निर्देश प्रदान किये। कार्यकर्ताओं ने आज से ही जयारोग्य में अलाव की व्यवस्था कर दी है।
   बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि ट्रोमा सेंटर में जगह की कमी के कारण मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है। विधायक श्री गोयल ने मेडिकल कालेज के डीन को ट्रोमा सेंटर के उपर नया हाल बनवाने हेतु पी.डब्ल्यू डी को प्रस्ताव पहुंचाकर इस्टीमेट बनाने के निर्देश प्रदान किये।  
   इस दौरे एवं बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बंटी बघेल, प्रमोद पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह यादव, मोहन सिंह, शरद यादव, मनोज शर्मा, अर्जुन यादव, करन साहू अनूप षिवहरे, अनिल कौषिक सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...