रविवार, 29 दिसंबर 2019

मिर्च से हुई लाखो की आमदनी (खुशियों की दास्तां

 
-
विदिशा | 


 

    ग्यारसपुर विकासखण्ड में ग्राम पुरागुंसाई के कृषक श्री पृथ्वीराज मीना ने किसान भ्रमण दल में शामिल होकर विदिशा के कृषक गोलू पंथी के खेत में जाकर मिर्च की खेती देखी। आधुनिक तरीके से ली जा रही मिर्च क फसल से होने वाली आमदनी को सुनकर पृथ्वीराज मीना भौचक्के से रह गए और उन्होंने अपने खेत में मिर्च की खेती लेने की ठानी इस कार्य में कृषि विभाग की आत्मा परियोजना से उन्हें कुशल प्रशिक्षण, मार्गदर्शन के साथ-साथ अन्य सामग्री योजना के तहत प्रदाय की गई।
    हितग्राही पृथ्वीराज मीना ने बताया कि ड्रिप माल्चिंग के द्वारा मिर्च की खेती एक हेक्टेयर जमीन में प्रारंभ की। समय-समय पर आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा खेत का भी भ्रमण किया गया और उनके मार्गदर्शन में पिछले छह माह में दो लाख से अधिक की मिर्च में बेंच हूं मात्र छह माह में मुझे लाखो की आमदनी हुई है निश्चित ही में जीवन भर आत्मा परियोजना का ऋणी रहूंगा जहां मुझे प्रेरणा मिली और मूर्तरूप देने मेंं कृषि विभाग की सहभागिता को जीवनभर भुला नहीं पाऊंगा।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...