शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के निर्वाचन हुए प्रारंभ   

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के निर्वाचन हुए प्रारंभ            


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत की कार्यकारिणी  की 3 साल की अवधि दिसंबर मासांत में समाप्त हो रही है । आगामी कार्यकारिणी कमेटी के निर्वाचन के लिए सरदार और सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 19 गुरुवार से प्रारंभ हो गई है ‌। मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग एवं सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट ने बताया कि समाज की प्राचीन परंपरा और रीति-रिवाज अनुसार आपसी सामंजस्य से 5 दिसंबर 19 को गुरुवार को रात्रि 9:30 बजे मदरसा जामिया अशरफिया इज़हार-उल- उलूम, लोहार मंडी, बुरहानपुर में धर्म गुरू पीर ए तरीक़तअलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी की अध्यक्षता में लोहार मंडी क्षेत्र का निर्वाचन बहुत शानदार तरीके से और खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ,जिसमें डाक्टर निसार अहमद मोहम्मद याकूब, मुश्ताक अहमद गुलाम नबी, अब्दुल मजीद अब्दुल रऊफ़, रियासत हुसैन सदाक़त हुसैन,प्रख्यात शायर डाक्टर जलील उर्रहमान हशमत उल्ला, अब्दुल ग़नी मुतीअ उल्ला,हाजी अब्दुल क़य्युम अब्दुल ग़नी, अब्दुल जलील अब्दुल ग़नी और मोहम्मद हसन बेबाक अब्दुल सत्तार को सर्वसम्मति से सरदार चुना गया एवं अब्दुल गनी मुतीअ उल्ला को लोहार मंडी क्षेत्र का सरपंच चुना गया । निर्वाचन की बैठक में वर्किंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जमाअत के संरक्षकों द्वारा घोषित निर्वाचन कमेटी के सदस्य एवं पूर्व समाज अध्यक्ष एवं पूर्व समाज सचिव हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ और उस्ताद लतीफ शाहिद ने शिरकत करके माहौल को खुशनुमा बना दिया । नव निर्वाचित सरदारों को अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत सहित समाज जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...