रविवार, 1 दिसंबर 2019

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वाधान में लेडी हलीमा हॉस्पिटल की ओपीडी का हुआ फ़ातिहा खानी के साथ शुभारंभ।      

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वाधान में लेडी हलीमा हॉस्पिटल की ओपीडी का हुआ फ़ातिहा खानी के साथ शुभारंभ।    


 


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वाधान में मोमिन जमाअत खाना, अंसार नगर, बुरहानपुर में लेडी हलीमा मेटरनिटी होम की ओपीडी का रस्मी शुभारंभ क़ुरान खानी के साथ गत दिवस सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मुजफ़्फ़र हुसैन घम्मु सेठ ने की । क़ारी इक़बाल ज़िया की तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक से इसका शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में अल्हाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, हाजी मुर्तुज़ा सेठ सलामत, मोइन अख्तर मौलाना हिफ़ज़ुर्रहमान अंसारी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ‌। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग, सचिव हाजी शाहिद अंसारी एडवोकेट ने किया । स्वागत भाषण अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की उद्देशिका पर प्रकाश डाला और ओपीडी की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।ओजस्वी वक्ता मोइन अख्तर अंसारी ने अपने संबोधन में वर्तमान वर्किंग कमेटी के कार्यों की सराहना की ।



सैयद युसुफ़ अली बाबा भाई ने ओपीडी के संचालन का विस्तृत विवरण विवरण पेश किया । इस अवसर पर डॉ मुमताज़ अंसारी, डॉक्टर शौकत अंसारी,डा. नईम शेख, डॉ इमरान अंसारी, डाक्टर सलाह-उद्दीन अंसारी, डाक्टर नूर मोहम्मद एवं  महिला चिकित्सकों में डॉक्टर मोइना अंसारी, डॉक्टर फ़रहत अंसारी, डॉक्टर सुरभी शाह, डॉ नसीम कमाल अनवर  अंसारी और समाज की प्रथम मुस्लिम महिला एडवोकेट ग़ज़ाला परवीन आरिफ अंसारी अलीग का सम्मान भी किया गया । अध्यक्ष मोमिन जमात शाह परवेज़ सलामत ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।



कार्यक्रम का संचालन इकबाल अंसारी आईना ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद फारुक़ हबीबी, अनवर चौधरी, कार्यालय सचिव मोहम्मद फारूक अंसारी, आरिफ अंसारी अलमारी वाला,अब्दुल रशीद सलामत, ज़ाकिर मद्दन आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि के रूप में राकेश खत्री के साथ बड़ी संख्या में सरपंच, सरदार और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...