मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

मुख्य सचिव ने किया "डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एण्ड अदर स्टोरीज़" पुस्तक का विमोचन

मुख्य सचिव ने किया "डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एण्ड अदर स्टोरीज़" पुस्तक का विमोचन


रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा है लेखक 


 

भोपाल- मुख्य सचिव श्री सुधिरजंन मोहन्ती ने आज अरेरा क्लब में पूर्व मुख्य सचिव तथा अध्यक्ष रेरा श्री अन्टोनी डिसा 'टीनो' द्वारा लिखित पुस्तक 'डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एण्ड अदर स्टोरीज़' का विमोचन किया। श्री मोहन्ती ने कहा कि भावनाओं का वैविध्य, प्रारंभिक वर्षों के प्रशासनिक अनुभवों का साउद्देश्य विस्तृत विवरण तथा प्रभावी वाक्य विन्यास पुस्तक को आकर्षक बनाता है। यह विशेषताएँ एक बैठक में पूरी पुस्तक पढ़ने के लिये पाठक को विवश करती हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव तथा अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के महानिदेशक श्री आर.परशुराम, पूर्व मुख्य सचिव तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।


श्री डिसा ने पुस्तक की कहानियों के पात्र, विषय, उनकी सामयिकता, भाव और प्रभाव की चर्चा की। पुस्तक में ग्यारह लघु कथाएँ हैं। श्री आर. परशुराम तथा श्री बी.पी. सिंह ने भी पुस्तक पर विचार व्यक्त किये। विमोचन से पूर्व भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन भी रखा गया।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...