मुख्य सचिव श्री मोहन्ती को लगाया झंडा दिवस का लेपल पिन
मंत्रालय में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
भोपाल- मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती को सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर के अवसर पर प्रभारी संचालक सैनिक कल्याण तथा उप सचिव गृह डॉ. आर.आर. भोसले द्वारा लेपल पिन लगाया गया। डॉ. भोसले ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन और प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव को भी लेपल पिन लगाया गया। श्री मोहन्ती सहित सभी अधिकारियों ने झंडा दिवस निधि के लिए सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर कर्नल अश्विनी कुमार भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाना शुरू हुआ। इस दिन शहीद सैनिकों के बलिदान और पूर्व सैनिकों के नि:स्वार्थ त्याग को याद किया जाता है। नागरिकों को झंडे वितरित कर प्राप्त दान राशि का शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग किया जाता है।