शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मिलीं युवा खिलाड़ी सुश्री बर्मन

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मिलीं युवा खिलाड़ी सुश्री बर्मन


 


 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आज मंत्रालय में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी सुश्री वर्षा बर्मन ने मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने सुश्री बर्मन को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सभी संभव संसाधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके और वे अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सुश्री बर्मन आगे भी इसी तरह उपलब्धियाँ हासिल करती रहेंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...