शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने का सोनू का सपना हुआ साकार

 
-
खण्डवा | 


 

 

 

   


    खण्डवा जिले के ग्राम खेड़ी निवासी सोनू पाटिल पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहता था, लेकिन पूंजी के अभाव में उसका यह सपना साकार नही हो पा रहा था। सोनू दूसरे के यहां नौकरी करना नही चाहता था, बल्कि स्वयं का व्यवसाय ही स्थापित करना चाहता था, लेकिन समस्या पूंजी की थी। एक दिन उसके साथियों ने उसे बैंक से लोन लेकर खुद का धंधा स्थापित करने की सलाह दी।
    सोनू ने सोचा कि बिना जान पहचान के बैंक वाले मेरी क्यों सुनेंगे और मुझे लोन क्यों देंगे। सोनू ने पूछताछ की तो उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली और अधिक जानकारी लेने के लिए जिला उद्योग केन्द्र गया। सोनू ने वहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डीजे साउण्ड सर्विस के व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवेदन कर दिया, कुछ ही दिनों में उसका 2.45 लाख रू. का ऋण प्रकरण उद्योग विभाग से स्वीकृत हो गया, जिसके आधार पर बैंक ऑफ इंडिया खेड़ी शाखा ने उसे 2.45 लाख रू. का लोन दे दिया। सोनू ने साउण्ड सिस्टम का पूरा सेट खरीद लिया, अब वह शादी, ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में साउण्ड सिस्टम किराये से देकर प्रति माह लगभग 20 से 25 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रहा है। इस तरह स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने का सोनू का सपना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद साकार हो गया। सोनू अब न केवल खुद आत्मनिर्भर हो गया है तथा अपने परिवार का अच्छी तरह पालन पोषण कर पा रहा है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...