शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

मुक्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत-पं. नारायण  शास्त्री 

मुक्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत-पं. नारायण  शास्त्री


महालक्ष्मी मंदिर से आयोजन स्थल तक निकली भव्य कलश यात्रा।


खंडवा, संजय चौबे ।  श्रीमद् भागवत पांचवा वेद है जिनके श्रवण मात्र से जीव मोक्ष का अधिकारी हो जाता है। धुंधकारी की अधोगति अपने पाप कर्मों के कारण हुई, गोकर्ण जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के द्वारा प्रेत का उद्धार करवाया। उक्त उद्बोधन कांटाफोड़ कन्नौंद के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित नारायण शास्त्री जी ने विद्युत नगर रोड सिंधी कॉलोनी स्थित मां आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर गोकर्ण आख्यान सुनाते हुए दिए। प्रथम दिवस शुक्रवार दोपहर 3 बजे से पांचवे वर्ष में मंदिर प्रमुख लालू बाबाजी के सानिध्य में ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। आयोजन के पूर्व प्रातः 10 बजे लाल चौकी स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा बालिकाओं, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैंड बाजों की सरमधुर लेहरियों एवं भक्तिमय गीतों के साथ कथा स्थल तक निकाली गयी। कलश यात्रा के दौरान मुख्य जजमान रविंद्र कुमार गुप्ता एवं श्रीमती सुमन गुप्ता द्वारा परिवार सहित महापुराण को मस्तक पर धारण कर नगर भ्रमण किया गया। पंडित शास्त्री जी ने जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा भजन के माध्यम से बताया कि हम सब जीव कर्म का दंड भोगने यहां आए हैं अतः जिसका जैसा कर्म होता है उसको स्वतः ही वह फल प्राप्त हो जाता है। श्रीमद् भागवत का संगीतमय आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। कथा के दौरान सुनील जैन,  पार्षद  संदेश गुप्ता,  पूर्व पार्षद, नवीन गंगवानी, मनोज खेटपाल, निर्मल मंगवानी, भरत गंगवानी, आशापुरा माता मंदिर समिति सदस्य, विद्युत नगर महिला मंडल, गुप्ता परिवार आदि सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...