नालियों में कराया मलेरिया आईल का छिड़कांव
खिरकिया। नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई कराकर मच्छरो की रोकथाम के लिए नालियो मंे मलेरिया आयल डलवाया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष यषोदा पाटिल एवं सीएमओ ए आर सांवरे के मार्गदर्षन में वार्ड नपा के राजेश चैकसे द्वारा वार्ड क्र. 6 में सफाईकर्मियों के माध्यम से नालियों में मलेरिया आयल डलवाया गया। सीएमओ सांवरे ने बताया कि सभी वार्डो में नालियों की सफाई कराकर मलेरिया आयल डालने के निर्देष दिए है।