गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

नानी बाई का मायरा में  श्रोताओं का जन सैलाब उमड़ा , जया किशोरी ने दी बहुमूल्य सीख 


खण्डवा , संजय चौबे । जिला मुख्यालय खण्डवा से 33 किमी दूर मूंदी नगर में भक्ति के जीवन के ज्ञान की गंगा बह रही है । बच्चे , युवा , बुजुर्ग और महिलाओं का सैलाब पिछले दो दिनों से उमड़ रहा है । अवसर है संत बुख़ारदास बाबा मेला ग्राउंड पर चल रहे नानी बाई का मायरा कथा के आयोजन का ।  ख्यात कथा वाचक पूज्य जय किशोरी के मुखारबिंद से बह रही ज्ञान और भक्ति की रस धारा में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने गोते लगाए । कथा के पहले दिन बुधवार को लगभग 25 हजार श्रोताओं ने कथा के श्रवण का पुण्य लाभ कमाया । इसी तरह कथा के दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओ का आंकड़ा 50 हजार को पार गया । कथा के दौरान जया किशोरी ने माँ की ममता , स्वाबलंबन , संस्कार,  मीरा और नरसी मेहता की भक्ति के उदाहरणों से अपनी बात प्रभाव शाली तरीके से श्रोताओं को समझाई । कड़ाके ठंड के बावजूद  श्रोताओं के जन सैलाब ने ज्ञान व भक्ति की गर्माहट महसूस की । मूंदी नगर में सुरक्षा के साथ ट्रैफिक के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...