खंडवा, संजय चौबे । राष्ट्रीय संत बाल्यावस्था में ही श्रीमद् भागवत कथा व नानी बाई का मायरा की संगीत में प्रस्तुति देकर ही भारत के साथ ही विदेशों में भी ख्याति बटोर चुकी बाल व्यास राधा स्वरूप श्रद्धेय जया किशोरी जी के द्वारा मूंदी नगर में 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक नगर के संतबुखारदास बाबा एवं संत श्री गुलाबदास बाबा मेला ग्राउंड पर नानी बाई का मायरा कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धालुओं को ज्ञान की भक्ति के रस में सराबोर करेंगी। जिले के मूंदी नगर में जया किशोरी का पहला संगीत में आयोजन किया जा रहा है और जया किशोरी जी की प्रसिद्धि देखकर और लोगों के बीच में उनको सुनने और उनकी कथा का रसपान करने के लिए श्रावक गणों में भी काफी उत्साह देखा गया है। बुधवार से मूंदी नगर के साथ ही पूरा क्षेत्र भक्ति रस और ज्ञान की गंगा में गोते लगाने के लिए तैयार हो चुका है। खंडवा जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी लोगों के आने का सिलसिला अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां शुरू हो चुका है। कथा स्थल पर आयोजन समिति के सदस्यों ने दिन रात एक कर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कथा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमें करीब हजारों से ज्यादा श्रद्धालु बैठ सकेंगे। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और इमरजेंसी व्यवस्था के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा के एक दिन पूर्व जिला प्रशासन के एसडीएम, एसडीओ, थान प्रभारी ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। देर रात बाल व्यास राधास्वरूपा जया किशोरी जी मूंदी पहुंची। बस स्टैंड पर आयोजित समिति संयोजक संतोष राठौर सहित समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।