नगर पालिका द्वारा विकास कार्य में बरती जा रही अनिमियताओं के विरोध में भाजपा नेताओ ने ज्ञापन सौंपा।
बड़वाह.... बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता व पार्षद गण ने बड़वाह नगर पालिका के खिलाफ राज्यपाल महोदय,मध्यप्रदेश शासन व नगरीय प्रशासन मंत्री के नाम ज्ञापनएसडीएम मिलिंद ढोके को सोपा|नगर भाजपमण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा बडवाह नगर पालिका ने माप दण्डो को दर किनार कर सिवरेज लाईन से नगर में खुदाई की जा रही है,पाईप डाले जाने के उपरान्त रोड को खुदाई की जस का तस छोड़,आगे की खुदाई की जा रही है,जिससे नगर वासी खुदाई की कार्यशैली से त्रस्त है,इसी तरह जल आवर्धन योजना हेतु नगर के समस्त वार्डो में मुख्य सीमेंट क्रांकीट रोड की खुदाई कर जस की तस छोड़ रहे है|प्रधानमन्त्री आवास योजना का भी लोगो को लाभ नही मिल पा रहा है|छह माह से द्वितीय चरण के लाभार्थियों की दूसरी किश्त आवंटित नही की जा रही है|इसी तरह नगर में सूअर के झुण्ड विचरण कर रहे है.नगर के गंदगी के साथ ही सूअर नागरिको को हमला भी कर रहे है,मुख्य चौराहे के निकट सार्वजनिक शौचालय के पास गन्दगी ओर कीचड़ के कारण यहां से निकलना दूभर हो गया है।चंद्रपाल सिंह तोमर नेकहा नगर के वार्ड दो व अन्य वार्डो में रोड निर्मण तथा विकास कार्य स्वीकृत हो चुके है,उन्हें अतिशीघ्र चालू करवाए जाए|
भाजपा नेताओ व पार्षदों ने पांच प्रमुख मांगें आवेदन के लिख कर ज्ञापन सोपा|