नगर, प्रदेश एवं देश की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एम आई एम की बुरहानपुर यूनिट द्वारा आज 10 दिसंबर 19 मंगलवार को आम सभा का आयोजन
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) एम आई एम की प्रदेश इकाई के सचिव एडवोकेट सोहेल हाशमी ने बताया कि एम आई एम की बुरहानपुर यूनिट के तत्वधान में नगर, प्रदेश एवं देश की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक आम सभा का आयोजन आज 10 दिसंबर 19 मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे मंडी बाज़ार, रेंजर ऑफिस के सामने, बुरहानपुर में किया गया है । एडवोकेट सोहेल हाशमी ने बताया कि इस आम सभा में आई एम बुरहानपुर के स्थानीय नेतागण अपने विचार व्यक्त करेंगे साथ ही महाराष्ट्र राज्य के वरिष्ठ नेताओं के आने की भी उन्होंने संभावना व्यक्त की है । एम आई एम के जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन, विधानसभा प्रभारी साजिद अंसारी, जिला सचिव रेहान मलिक, लोकसभा प्रभारी एडवोकेट हफ़ीज़ुद्दीन जागीरदार,जिला कोषाध्यक्ष रईस भाई, नगर अध्यक्ष रईस मियां, जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य कमरुद्दीन फ्रूट वाले ने नगर की जनता से अपील की है कि इस आमसभा में अपनी सहभागिता करके आम सभा को सफल बनाएं ।