सोमवार, 16 दिसंबर 2019

नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण हेतु दल का गठन

 


बुरहानपुर  - मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम, 1956 की धारा 11 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 20 क और मध्य प्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद् शाहपुर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो के आरक्षण संबंधी कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर एवं विहित अधिकारी के सहयोग के लिए दल का गठन किया गया है।
जिसमें दल प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री मोहम्मद सलीम खान, राजस्व अधिकारी श्री एम.एल.सोलंकी, श्री प्रमोद मोदी सहायक अधीक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय, राजस्व निरीक्षक श्री संजय जैन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। उक्त दल नगरीय निकाय हेतु दिनांक 20/12/2019 को वार्डो के आरक्षण संबंधी समस्त कार्यवाही में सहयोग प्रदान करेंगे।      


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...