रविवार, 8 दिसंबर 2019

नरेंद्र कप-फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम आयोजन संपन्न यूनिटी क्लब बड़वाह रहा विजेता

नरेंद्र कप-फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम आयोजन संपन्न
यूनिटी क्लब बड़वाह रहा विजेता


*बड़वाह । स्थानीय शासकीय कॉलेज ग्राउंड पर स्व. नरेंद्र मंडलोई की स्मृति में राज्य स्तरीय *2 दिवसीय '7-ए साईड' दिन-रात फुटबॉल टूर्नामेंट* यूनिटी फुटबाल क्लब, बड़वाह और सीनियर खिलाड़ियों के तत्वावधान में आयोजित किया गया किया गया । विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें खरगोन, बड़वानी, अन्जड़, राजपुर, इंदौर, महू, सेन्धवा, महेश्वर, सनावद एवं बड़वाह की क़रीब 20 टीमों ने हिस्सा लिया ।
टूर्नामेंट का फायनल मैच यूनिटी क्लब बड़वाह व सीनियर सुपर सीनियर क्लब बड़वाह के मध्य खेला गया है जिसमे दोनों ही टीमें मैच के निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पाई और मैच का नतीजा पेनल्टी शूट आउट के जरिये निकाला गया । पेनल्टी शूट में यूनिटी क्लब ने सुपर सीनियर टीम को 2-1 से मात दी और विजेता बनी  । विजेता यूनिटी क्लब बड़वाह टीम के कप्तान अर्पित मालवीय को ₹ 21,000 का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफ़ी जबकि उपविजेता सुपर सीनियर बड़वाह टीम के कप्तान बनवारी खन्डेलवाल को ₹ 11,000 का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफ़ी दी गई ।


इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए गए जिसमें बेस्ट डिफेंडर वैभव राठौर- बड़वाह, बेस्ट स्ट्राइकर दादू- बड़वाह, बेस्ट गोल कीपर उपेंद्र सिंह पंवार-बड़वाह एवं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दलजीत सिंह (राजपुर) को ट्रॉफी प्रदान की गई ।
 
बड़वाह नगर में हुए इस पहले रात्रिकालीन टूर्नामेंट के शनिवार रात्रि को समापन समारोह में मुख्य अतिथि बड़वाह विधायक माननीय सचिन बिरला एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर (लाला बना) साथ ही नगर के संजय गुप्ता, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, आशाराम ठाकुर, रामू सेठ, सौभाग पटेल, अखिलेश व्यास, आशीष जैन, शाहीद कुरैशी, सुनील चौधरी, वीरेंद्र मंडलोई एवं अन्य उपस्थित थे ।


माननीय विधायक महोदय ने इस अनूठे आयोजन को सराहा और 20 टीमों को हरा कर विजेता बनी बड़वाह की टीम की भूरी-भूरी प्रसंशा की और बड़वाह के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल कौशल दिखाए, बड़वाह का नाम रोशन करें, इसके लिए मेरी और से जो भी सहायता की ज़रुरत पड़ेगी मैं करूँगा, साथ ही उन्होंने बड़वाह, सनावद तथा बैड़िया के लिए शीघ्र ही स्टेडियम की सौगात देने की बात भी कही । वहीँ लाला बना ने क्रिकेट और कुश्ती के अलावा फुटबॉल खेल को भी बढ़ावा देने की बात पर ज़ोर दिया ।


टूर्नामेंट आयोजन समिति की और से चंद्रपाल सिंह कुश्वाह (लल्ला भैय्या), कमल शास्त्री, सुरेंद्र चौधरी, जसराज सिंह (जस्सी), बंटी आदिवाल, शुभम निम्भोरकर, फरहान अली, अनिकेत वर्मा आदि मौजूद रहें ।


समापन कार्यक्रम का संचालन महेंद्र लोठ (बंटी) ने किया एवं आभार मुज़फ़्फ़र हुसैन अगवान ने माना ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...