रविवार, 8 दिसंबर 2019

नर्मदापुरम संभाग जिला इकाई के चुनाव सम्पन गिरिराज माहेश्वरी निर्विरोध जिला अध्यक्ष नियुक्त 

नर्मदापुरम संभाग जिला इकाई के चुनाव सम्पन गिरिराज माहेश्वरी निर्विरोध जिला अध्यक्ष नियुक्त


खिरकिया। हरदा होसंगाबाद जिला युवा संगठन  नर्मदापुरम सम्भाग के जिला इकाई के चुनाव खिरकिया में सम्प्पन हुए जिसमे गिरिराज माहेश्वरी खिरकिया जिला अध्यक्ष एवं आदित्य सातल बनखेड़ी सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए, चुनाव गोपाल मोहता पर्यवेक्षक एव चुनाव अधिकारी जयकृष्ण चांडक हरदा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश का पूजन अर्चन एव दीप प्रज्वलित  कर की गई, इस दौरान माहेश्वरी समाज खिरकिया अध्यक्ष  राजेंद्रप्रसाद मालू, सचिव नीलेश तापड़िया, उपाध्यक्ष पंकज धुप्पड, कोषाध्यक्ष मनमोहन तोषनीवाल विसेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोविंदा तापड़िया ने किया , इस दौरान युवासंगठन के अस्तित्व में आने के समय से संगठन को जोड़ कर चलने वाले राजन गोदानी पिपरिया, सिवनी इकाई के वरिस्ठ सदस्य  ओमप्रकाश जी सारडा, विनीत राठी, इटारसी से विपिन चांडक ,अर्पण माहेश्वरी  जिला युवा संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष सर्वेश सोमानी ने सामाजिक एकता पर अपने विचार रख समाज को संगठित रखने पर अपने विचार रखे । इस दौरान बनखेडी, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, सिवनी बनापुरा ,हरदा, खिरकिया इकाई के सदस्य उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...