सोमवार, 16 दिसंबर 2019

नेहरू युवा केन्द्र, नीमच द्वारा 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ

नेहरू युवा केन्द्र, नीमच द्वारा 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ
-
नीमच | 


 

 

 


    नेहरू युवा केंद्र नीमच (युवा कार्यक्रम एवं खेल मत्रालय, भारत सरकार) द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है। मुख्य अतिथि विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार  द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती के चित्र पर मालार्पण किया। मुख्य अतिथि ने कहां नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा जाग्रत एवं चरित्र निर्माण का कार्य कर रहा है। हमें खुशी है कि जिला युवा समन्वयक सुश्री शालिनी तिवारी ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से आए हुए युवाओं को बिखरे मोतीओं की माला बनाकर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। ये बहुत सराहनीय है। सुश्री शालिनी तिवारी ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि तीनों विकासखण्ड के 40 युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार की विभिन्न स्कीमों और कृषि संबंधी जानकारी दी जाएगी।
      प्रशिक्षण में सी.पी.पचौरी, प्रमुख वैज्ञानिक द्वारा 2022 तक किसान अपनी आय दुगुनी कैसे करें एवं मूल्य संवर्धन, सिंचाई प्रणाली, पशुपालन इस पर जानकारी दी एवं परिक्षार्थियों के विभिन्न सवालो का जवाब दिया। तुषार पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। वरिष्ठ लेखापाल श्री अरविंद सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक अर्पिता पामेचा, खुशबू पाटीदार, राहुल कछावा, राहुल जाटव और रितेश टेलर द्वारा सक्रीय भूमिका का निर्वहन किया गया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...