- |
सीहोर | |
2019 के अंतिम दिन नेहरू युवा केंद्र सीहोर(म.प्र) द्वारा खेल परिसर मैदान में नसरुल्लागंज सीहोर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीहोर जिले के 200 करीब युवाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। खेलों के दौरान बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के बीच वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी एवं शॉटपुट जैसे खेलों आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक सुश्री निककी राठौर के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की फ़ोटो के समक्ष माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश लखेरा उपस्थित थे। श्री लखेरा ने बताया कि प्रतिदिन व्यायाम करने से शरीर स्वास्थ रहता हैं एवं ऐशे खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर आज हम अपना नगर एवं माता-पिता का नाम भी ऊंचा कर सकते हैं और एक दिन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा सकते हैं, अभयास करते रहना चाहिए। 200 मीटर दौड़ में साक्षी (इछवार) प्रथम, मोनिका (नसरुल्लागंज) द्वितीय , रूपेश जलोदिया (इछवर) प्रथम एवं अजय बारेला (नसरुल्लागंज) द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में साक्षी (इछवर) प्रथम, अंकिता (नसरुल्लागंज) द्वितीय , अभिषेक वर्मा (आष्टा) प्रथम एवं हिरदेश वर्मा (इछवार) द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेक में महक अली (नसरुल्लागंज) प्रथम, साक्षी जाट (नसरुल्लागंज) द्वितीय एवं नितिन (नसरुल्लागंज) प्रथम, कुणाल (नसरुल्लागंज) द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम गमे में वॉलीबॉल बालिका विजेता : देव माता स्कूल नसरुल्लागंज, वॉलीबाल बालिका उपविजेता : भारती विद्या मंदिर स्कूल नसरुल्लागंज, वॉलीबॉल बालक विजेता इछवार, वॉलीबॉल बालक विजेता : देव माता स्कूल नसरुल्लागंज, कबड्डी बालिका विजेता : गांधी व्यायाम शाला नसरुल्लागंज, कबड्डी बालिका उपविजेता : देव माता स्कूल नसरुल्लागंज, कबड्डी बालक विजेता : विद्यार्थी एंड केअर क्लब A नसरुल्लागंज, कबड्डी बालक उपविजेता : विद्यार्थी एंड केअर क्लब B नसरुल्लागंज स्थान प्राप्त किया गया । इस अवसर पर मंगल सिंह कुशवाह नेशनल युथ वालंटियर मधु मालवीय, सद्दाम खान, नसरुल्लागंज स्पोर्ट्स ऑफिसियल सुनील जी पंवार, प्रबल जी अग्रवाल, सतीश जी यादव, सतीश चंद्र जी लारा, नरेंद्र जी चौहान, पवन जी मालवीय, नीलेश जी पंवार, खेल मंडल अध्यक्ष रजत मालवीय, उपाध्यक्ष मनीष मांझी, सचिव योगेश साहू, सह सचिव सुमित परिहार, सांस्कृतिक मंडल अध्यक्ष रवि पंवार, उपाध्यक्ष अंकिता विश्वकर्मा, श्री सुरेश मालवीय आदि उपस्थित थे। |
मंगलवार, 31 दिसंबर 2019
नेहरु युवा केन्द्र द्वारा कराया गया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...