इंदौर । (राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242) लोकायुक्त पुलिस ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के प्रबंधक को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार सागर के गणेश कोरी ने पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था। छतरपुर जिले में हाइवे किनारे पेट्रोल पंप के लिए राजमार्ग विभाग की अनापत्ति लगना है। इसके लिए आवेदक गणेश कोरी राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्र छतरपुर के प्रबंधक सुरेश कुमार अग्निहोत्री पिता नारायण अग्निहोत्री ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बदले 1 लाख 50 हजार रुपए मांग रहे थे। बाद में 1 लाख रूपए में सौदा तय हुआ। गणेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की। प्रबन्धक ने गणेश कोरी से एक लाख रुपए लिए लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया। हाथ धुलाने पर लाल हो गए, लाल पानी को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया।