नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 1171 प्रकरण |
लोक अदालत में पारित हुआ पौने चार करोड़ से अधिक का अवार्ड |
बड़वानी | |
नेशनल लोक अदालत के तहत गठित खण्डपीठो के समक्ष 9805 प्रकरण रखे गये जिनमें से 1171 प्रकरणो का निराकरण किया गया । निराकृत प्रकरणो से 1932 लोगो को सीधा फायदा हुआ । जबकि इन प्रकरणो में 3 करोड़ 91 लाख 92 हजार 292 रूपये का अवार्ड भी पारित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक अदालत में न्यायालय में प्री-लिटिगेशन प्रकरण में चेक बांउस का 5 प्रकरण रखे गये, 55 प्रकरणों का निराकरण करवाते हुये 5 लाख 92 हजार 127 रूपये का अवार्ड, बैंक रिकवरी के 6215 प्रकरण रखे गये जिनमें से 277 प्रकरणो का निराकरण कर 27 लाख 55 हजार 401 रुपये का अवार्ड, विद्युत विभाग के 209 प्रकरण रखे गये जिनमें से 37 प्रकरणो का निराकरण कर 2 लाख 57 हजार रुपये का अवार्ड, पेयजल के 1961 प्रकरण रखे गये जिनमें से 367 प्रकरणो का निराकरण कर 18 लाख 83 हजार 230 रुपये का अवार्ड, क्रिमिनल कपोउडेबल के 187 प्रकरण रखे गये जिनमें से 167 प्रकरणों का निराकरण, अन्य सिविल मामलो के 68 प्रकरण रखे गये जिनमें से 68 प्रकरणो का निराकरण, अन्य मामलों के 120 प्रकरण रखे गये जिनमें से 29 प्रकरणों का निराकरण कर 2 लाख 87 हजार 854 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार पेंडिंग प्रकरणो के अंतर्गत आपराधिक शमनीय योग्य 53 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 24 प्रकरणो का निराकरण किया गया, चेक बाउंस के 248 प्रकरण रखे गये जिनमें से 53 प्रकरणो का निराकरण कर 71 लाख 18 हजार 115 रुपये का अवार्ड, मोटर दुर्घटना दावा के 270 प्रकरण रखे गये जिनमें से 64 प्रकरणो में 1 करोड़ 73 लाख 81 हजार 480 रुपये का अवार्ड, विद्युत बिल के 114 प्रकरण रखे गये जिनमें से 25 प्रकरणो में 3 लाख 29 हजार 174 रुपये का अवार्ड, पारिवारिक विवाद के 49 प्रकरण रखे गये जिनमें से 1 प्रकरण का निराकरण किया गया, अन्य सिविल मामलो में 155 प्रकरण रखे गये जिनमें से 23 प्रकरणो का निराकरण कर 37 लाख 64 हजार 649 रूपये का अवार्ड, अन्य मामलों के 151 प्रकरण रखे गये जिनमें से 31 प्रकरणों का निराकरण कर 48 लाख 23 हजार 262 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। |
शनिवार, 14 दिसंबर 2019
नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 1171 प्रकरण लोक अदालत में पारित हुआ पौने चार करोड़ से अधिक का अवार्ड
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...