शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल केस, चैक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिग्रहण, के प्रकरण, पारिवारिक विवादों, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों इस प्रकार कुल 2422 प्रकरणों का होगा निराकरण 

बुरहानपुर  - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में बुरहानपुर न्यायालय में कुल 07 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिनमें श्री वीरेन्द्र एस. पाटीदार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्रीम संजीव कुमार गुप्ता प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्री के.एस. बारिया तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री धीरेन्द्र सिंह मण्डलोई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री  रामसिंह बघेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री शीतल बघेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की खण्डपीठों का गठन किया गया है।
राजस्व न्यायालयों में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल केस, चैक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिग्रहण, के प्रकरण, पारिवारिक विवादों, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों इस प्रकार कुल 2422 प्रकरणों को रखा गया है।
उक्त लोक अदालत में नगर पालिका, बैंक, बीएसएनएल, विद्युत विभाग के 2212 प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी रखे गये है। नेशनल लोक अदालत में आपसी सहमती से राजीनामा कर प्रकरण का निपटारा किया जायेगा। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पैरालिगल वालेंटियर्स के माध्यम से बुरहानपुर, शाहपुर एवं नेपानगर में प्रचार करवाया गया है। लोक अदालत खण्डपीठ में अधिवक्ता एवं सामाजिकर्ता भी सदस्य के रूप में रहेंगे। लोक अदालत के पूर्व बैंक अधिकारी, बीमा कम्पनी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निपटारा किये जाने हेतु पक्षकारों से अपेक्षा की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...