रविवार, 15 दिसंबर 2019

नेशनल लोक अदालत नेे परिवारों की लौटाई खुशियाँ

नेशनल लोक अदालत नेे परिवारों की लौटाई खुशियाँ


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)  - दिनांक 14 दिसम्बर, को जिला एवं सत्र न्यायालय बुरहानपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न ऐसे परिवार जो टूटने की कगार पर खडे़ थे उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया गया।  
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बिखरे परिवार फिर से एक होकर अपने चेहरे पर खुशियां लेकर खुशी-खुशी अपने-अपने गांव लौटे। उनमें एक सकारात्मक वातावरण का पुष्ट देखने योग्य रहा। राजीनामा में दोनों सदस्यों द्वारा आपस में खुशी के साथ सहमति दी गई कि हम आगे का जीवन खुशी-खुशी के साथ गुजारेगें। नेशनल लोक अदालत में दंपत्तियों को अपने आंगन में पेड़ लगाने के लिए पौधों का वितरण किया गया। साथ ही कहा गया कि जब भी एक दूसरे में किसी प्रकार अनबन हो तो इसे देखकर अपने जीवन को सुखी बनाये।
न्यायालय में गठित सात खंडपीठों में राजीनामा योग्य विभिन्न प्रकार के 2567 प्रकरण रख गयें। न्यायालय में लंबित 166  प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें 3 करोड़ 84 लाख 19 हजार 327 अवार्ड राशि पारित की गई। उक्त लोक अदालत में प्रिलीटीगेशन के 415 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें 74 लाख 49 हजार 455 अवार्ड राशि पारित की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...