भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में चर्म रोग का निःशुल्क जांच शिविर आज
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर के चेयरमैन डाक्टर के पी श्रोति, वाइस चेयरमैन श्रीमती मेघा अनिल भिड़े एवं कोषाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेंद्र कुमार सलूजा ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर और सीसीआरयूएम नई दिल्ली की बुरहानपुर क्लिनिकल रिसर्च यूनिट के सहयोग से आज 15 दिसंबर 2019 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भारतीय रेड क्रॉस भवन, जय स्तंभ रोड, सीएसपी कार्यालय के पास बुरहानपुर में चर्म रोग से संबंधित समस्त प्रकार की बीमारियों के इलाज हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉक्टर शेख नूर मोहम्मद, डॉक्टर मुजाहिद समी, डॉक्टर नूर मोहम्मद अंसारी, डॉक्टर मोहम्मद इमरान जावेद और डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान अपनी सेवाएं पेश करेंगे । रेड क्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर के जिम्मेदारों ने चर्म रोग से पीड़ित मरीज़ों से इस निःशुल्क शिविर से लाभान्वित होने की अपील की है । कैंप में आए मरीजों को निःशुल्क यूनानी दवाइयां भी दी जाएंगी ।