*परियोजना के अंदर लापरवाही तरीक़े से कोई भी कोयला टेलर चलते हुए पाए जाने पर तुरंत ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी GM निगाही परियोजना।*
पब्लिक लुक न्यूज़ सिंगरौली
विनोद कुमार सिंह
सिंगरौली।। निगाही परियोजना में अब लापरवाहीपूर्वक टेलर चलाते हुए पाए जाने पर टेलर चालकों की खैर नहीं ऐसे टेलर चालकों व टेलरों का बचना मुश्किल परियोजना GM ने सख्त कदम उठाया और परियोजना के एरिया सेल्स मैनेजर दिपक सिंह ने कईयों टेलरों के अब तक कार्यवाही कर चुके हैं इसी कड़ी में आज एक और लापरवाह टेलर चालक के उपर हुई ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही टेलर नंबर *UP 64 AT6376* निगाही परियोजना से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया
*परियोजना के अंदर किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लापरवाही करेगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी*
*जीएम निगाही परियोजना*
*हम किसी भी सूरत में कोयला वाहनों से लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे द्वारा कई बार टेलर चालकों को नियम कानून से चलने के लिए बोला गया है इसलिए अब हम लोगों ने बोलना बंद कर दिया है जो कोयला वाहन लापरवाही करते हुए पाया जाएगा उसके ऊपर तुरंत ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाएगी इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए*
*दीपक सिंह*
*एरिया सेल्स मैनेजर*
*निगाही परियोजना*