----------------------------
निम्बोला में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर का सफल आयोजन
बुरहानपुर - राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में निर्धारित तिथिवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 7 दिसम्बर को ग्राम निम्बोला में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया एवं समयबद्ध समस्याओं की यथास्थिति ग्रामीणों को बताई गई।
शिविर में कुल 235 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 83, उद्यानीकि 1, कृषि 17, जलसंसाधन के 2, जनपद पंचायत बुरहानपुर के 123 तथा अन्य आवेदन संबंधित विभागों को प्राप्त हुए है। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में दो बालिकाओं पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपत्ति नेहा-दिनेश, हीराबाई-कैलाश, दीपाली-रूपेश को कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बुरहानपुर विकासखण्ड के तहत एकता स्वयं सहायता समूह, तज्जुद्दीन स्व सहायता समूह, कालूशाह, शहंशाह बाबा, भीमराव, श्रीनाथ बुरहानपुर स्वयं सहायता समूह को एक-एक लाख रूपये तथा खकनार विकासखण्ड के मॉ लक्ष्मी, महक तथा ग्वालकर स्व सहायता समूह को 2-2 लाख रूपये की राशि के चेक वितरित किये गये। शिविर में ग्रामीणजनों द्वारा अपनी समस्याएँ भी प्रत्यक्ष रूप से कलेक्टर के सामने रखी गई। कलेक्टर द्वारा उनका निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
''आपकी सरकार आपके द्वार'' के आयोजित शिविर को कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वयं आगे आकर कार्य करना है हमारे योगदान से ही हम अपने शहर, गांव को स्वच्छ, सुंदर बना सकते है। हम समय पर टैक्स का भुगतान करेगे तो हमें सुविधाएंँ बेहतर मिल पायेगी। उन्होंने ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि वे अपनी बच्चियों एवं बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें स्कूल व आंगनवाड़ी अवश्य भेजे।
आज के समय का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दुगनी करनी है। जहां किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य कृषि आधारित व्यवसाय आधुनिक तरीके से करने की जरूरत है। हम सभी मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तभी हमारी सारी समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा। शिविर में समस्त विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। आधार पंजीयन का पृथक स्टॉल लगाया गया। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
निम्बोला में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर का सफल आयोजन
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...