बुधवार, 18 दिसंबर 2019

निरोगी काया अभियान में रायसेन जिला प्रदेश में अव्वल -

















  •  




























निरोगी काया अभियान में रायसेन जिला प्रदेश में अव्वल
-
रायसेन | 


 

 

 


   

    प्रदेश सरकार द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्रों के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में गैर संचारी रोगों के शीघ्र पहचान एवं उपचार के लिए चलाए गए निरोगी काया अभियान में रायसेन जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा सहायक कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में जिले के चिन्हांकित उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा स्वास्थ्य सजगता के लिए ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी जनजागरूकता अभियान चलाया गया एवं वेलनेस संबंधी नवाचार गतिविधियां भी आयोजित की गईं।  
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके शर्मा तथा डीपीएम शिखा सारावगी ने बताया कि निरोगी काया अभियान के तहत रायसेन जिले ने 90.62 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रायसेन जिले में निरोगी काया अभियान के तहत 50285 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध जिले में 74177 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच की गई तथा कैंसर के लक्षणों की जांच कर प्राथमिकी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त चिकित्स्कों एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा पूरी गंभीरता के साथ 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की समय पूर्व पहचान-उपचार एवं गंभीर बीमारी की स्थिति में विशेष प्रबंधन हेतु निरोगी काया अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीजों को संतुलित आहार, बेहतर खानपान, नियमित योग, प्राणायाम तथा व्यायाम करने की सलाह दी गई।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...