शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

निर्वाचन कार्य-15 जनवरी 2020 तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी)भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के अंतर्गत अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-179 नेपानगर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-180 बुरहानपुर के समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावे-आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। दावे-आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य दिनांक 15 जनवरी, 2020 तक किया जायेगा।
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन मतदाता जिनके द्वारा 1 जनवरी, 2020 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे निर्धारित प्रारूप-06 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते है। ऐसे मतदाता जिनके पास ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो पहचान पत्र उपलब्ध है अथवा खराब हो गये है या त्रुटि पूर्ण है वे भी निर्धारित प्रारूप-08 एवं प्रारूप-02 में आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...