जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों आवेदक |
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर किया निराकरण |
शिवपुरी | |
आमजन की समस्या निराकरण के लिए प्रति सप्ताह के मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई रखी जाती है। इस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं एक-एक कर सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए उचित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान 190 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में नरवर के ग्राम सावोली निवासी आवेदक ने बताया कि वह वर्ष 1986 से भूमि पर कब्जा धारक है और खेती कर रहा है। उसे कृषि भूमि पर पट्टा दिया जाए। इसी प्रकार करौंदी कॉलोनी निवासी महिला आवेदक श्रीमती रामकली ने कहा कि उसके घर में बेटों द्वारा भरण पोषण नहीं किया जा रहा है और अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने महिला सशक्तिकरण अधिकारी को आवेदन देते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार खाद्यान्न, बीपीएल कार्ड, आर्थिक सहायता, पट्टा, विद्युत बिल आदि की समस्या लेकर आवेदक आए। सभी आवेदकों की आवेदनों को लेकर कुछ आवेदनों का तो मौके पर निराकरण किया गया जबकि कुछ आवेदकों को पात्रता संबंधी एवं शासन के नियमों की जानकारी दी गई और आवेदनों के लिए समय सीमा निर्धारित कर निराकरण का आश्वासन दिया। |
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019
<no title>जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों आवेदक कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर किया निराकरण
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...