शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

ऑपरेशन क्लीन : माफ़िया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर ने गठित की हाई पावर कमेटी

















  •  



























ऑपरेशन क्लीन : माफ़िया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर ने गठित की हाई पावर कमेटी
-
इन्दौर | 


 



कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये हाई पावर कमेटी का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस ज़िले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर साफ़ कहा था कि माफ़िया के ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री जी का यह स्पष्ट संदेश है कि समाज विरोधी संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री जाटव ने नगरीय क्षेत्र में अवैध कालोनी, सहकारी समितियों के भूमि संबंधी मामले और अवैध कब्जा जैसे मामलों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए  तीन हाई पावर कमेटी का गठन किया है।
   जारी आदेशानुसार नगरीय क्षेत्र में अवैध कालोनी संबंधी मामलों के लिये आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस कमेटी में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, संबंधित क्षेत्र के एडिशनल एसपी और अनुविभागीय दण्डाधिकारी सदस्य होंगे। इसी तरह सहकारी समितियों के भूमि और प्लाट संबंधी मामलों  पर प्रभावी कार्यवाही के लिये अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और उपायुक्त सहकारिता सदस्य के रूप में होंगे।
   शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी मामलों पर कार्यवाही के लिये भू-प्रबंधन अधिकारी श्रीमती कीर्ति खुरासिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा और संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सदस्य होंगे।
   कलेक्टर श्री जाटव ने बताया है कि हाई पावर कमेटी का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों के गैर कानूनी कब्जे, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि के बारे में जानकारी संकलित करना, असामाजिक तत्वों से जुड़े हुए व्यक्तियों की व्यक्तिगत संपत्ति की जानकारी एकत्रित करना एवं नगर निगम, पुलिस विभाग एवं अन्य रेगुलेटरी एजेंसी से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करना होगा। ये कमेटी चिन्हित मुद्दों पर जानकारी एकत्रित करने हेतु गोपनीय सूचना भी एकत्रित करेगी। ऐसे व्यक्ति जो समक्ष में सूचना नहीं देना चाहते हैं, वह ईमेल op.cleanindore@gmail.com  पर जानकारी भेज सकते हैं।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...