मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

ऑफ लाइन दस्तावेज ऑनलाइन किये जावे-कलेक्टर वन मित्र सॉफ्टवेयर में दावे इंद्राज करने के निर्देश

ऑफ लाइन दस्तावेज ऑनलाइन किये जावे-कलेक्टर
वन मित्र सॉफ्टवेयर में दावे इंद्राज करने के निर्देश
श्योपुर | 


 

      नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जनजतीय कार्य विभाग के अतंर्गत संचालित योजनाओं एंव कार्यो की समीक्षा आज कलेकटर कार्यालय श्योपुर के सभागर में की गई।
    इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री अभिवन यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसीओ जिला पंचायत श्री केके सोनी, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डोगरे, क्षेत्र संयोजक/प्राचार्य श्री एमपी पिपरैया, एसडीओ वन श्री विनोद शर्मा, सीईओ जनपद श्योपुर श्री एबी प्रजापति, कराहल श्री एसएस भटनागर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वनमित्र येाजना के अतंर्गत ग्राम पंचायतो के माध्यम से ऑफलाइन दस्तावेजो को ऑनलाइन किया जावे। इसके बाद साफ्टवेयर में दावे इंद्राज करने की कार्यवाही समय सीमा में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनसुनवाई में भी इस दिशा में आवेदन प्राप्त हुए है। इसलिए राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाहीयो को अंतिम रूप प्रदान करे। उन्होने कहा कि प्रोफाईल अपडेशन का कार्य तीन दिवस में किया जावे।
    नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि एसडीएम श्योपुर एवं विजयपुर तथा एसडीओ वन सभी केशो का निदान करने की दिशा में कार्यवाहीयो को अंतिम रूप प्रदान करे। इसके बाद राज्य शासन के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में कार्यवाहीयो को समय सीमा के पूरा कराया जावे। इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय समिति के उपरांत जिला स्तरीय समिति में वनवासियो को भू-अधिकार पत्र प्रदान करने की कार्यवाही कराई जावे।
    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने वन मित्र साॅफ्टवेयर (वन अधिकारी पट्टे), सहरिया अनुदान राशि (कुपोषण निवारण हेतु) बस्ती विकास, (एससी, एसटी), विधुतीकरण योजना, विभागीय संस्थाएं/छात्रावास एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की। साथ ही कार्यवाहीयो का संपादन समय पर करने के निर्देश दिये।
    बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री अभिवन यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने वनमित्र योजना के अतंर्गत समय सीमा में की जाने वाली कार्यवाहीयो से अवगत कराया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...