पावरलूम मालिकों ने विधायक का स्वागत किया
बुरहानपुर । उपनगर लालबाग क्षेत्र के पावरलूम मालिको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) और अपना पावरलूम बुनकर कल्याण समिति बुरहानपुर का स्वागत किया गया। विधायक सुरेन्द्रसिंह से क्षेत्रवासियों ने लालबाग कब्रस्तान की बॉउण्ड्रीवाल बनाने के लिए आग्रह किया। विधायक ने उनकी इस मांग को स्वीकृत करते हुए कहा कि कब्रस्तान की बॉउण्ड्रीवाल विधायक निधि से जल्द बनाई जायेगी। इस अवसर पर अपना पावरलूम समिति के अध्यक्ष एहकाम अंसारी, सचिव शरिफ बैग, सदस्य हफीज मंसूरी, हकीम भाई, इस्राइल मामा, कल्लू भाई, लालबाग क्षेत्र के रेहान पार्षद, मजीद ठेकेदार, शफी सेठ, अजीज पहलवान, इस्माईल भाई, रियाज भाई अधिवक्ता व गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।