बुरहानपुर- जिले में लगातार अवैध अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यापार व्यवसाय की अंतर राज्य गिरोह की लगातार सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर के निर्देशन में और नगर पुलिस अधीक्षक बीपी वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टीम का गठन कर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर रावेर मार्ग पर टेक्समो पाइप फैक्ट्री के पास चेकिंग करने पर पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे थे तथा रावेर मार्ग से पल्सर गाड़ी पर एक व्यक्ति रावेर की तरफ से आ रहा था जिन्हें हमराह बल व पंचान की घेराबंदी कर रोका। नाम पता पूछते पर बिना नंबर की पल्सर जिसे चालक चला रहा था। अपना नाम योगेश पिता चंदन जायसवाल उम्र 48 साल निवासी कुर्रा थाना मुक्ताईनगर जिला जलगांव तथा उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम निलेश पिता सुरेश धाले जाती कोली उम्र 27 साल निवासी कोराली थाना मुक्ताईनगर जिला जलगांव का होना बताया। रावेर से आने वाले चालक ने अपना नाम दिनेश पिता कुंदन जायसवाल बताया उनकी तलाशी लेते समय तीनों के पास से अलग-अलग 4-4 किलो कुल 12 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी बाजार कीमत ₹72000 हजार रुपये होना पाया एवं दो मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 50 हजार है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं दो मोटरसाइकिल मौके पर जप्त कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 496/19 धारा 08 एसी/20 एन .डी. पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र निवास है इसलिए उक्त तीनों आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी राज्य के सीमावर्ती जिलों से प्राप्त की जा रही है उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया उपनिरीक्षक गोवर्धन मुनिया, सहायक उपनिरीक्षक राज ललन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज बर्वे , प्रधान आरक्षक गणेश पाटील, प्रधान आरक्षक नईम, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटीदार, आरक्षक अजय वारूले, आरक्षक भावेश , आरक्षक संजय कपोले की भूमिका सराहनीय रही। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को ₹10 हजार का अवार्ड देने की घोषणा की गई।