शनिवार, 7 दिसंबर 2019

पहले शहर की ट्राफिक पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करें उसके बाद करें चालानी कार्रवाई - सांसद नंदकुमार सिंह चौहान 

पहले शहर की ट्राफिक पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करें उसके बाद करें चालानी कार्रवाई - सांसद नंदकुमार सिंह चौहान


खंडवा , संजय चौबे । शहर में पार्किंग व्यवस्था अच्छी की जाएं जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है वहां पर बोर्ड लगाए जाएं व्यवस्थित मार्किंग की जाए व्यवस्था सही होंगी तब ही आप चालानी कार्रवाई कर सकते सबसे पहले तो आपको शहर में अच्छी फैसिलिटी देनी होंगी इसके लिए नगर निगम को भी आगे आना होगा उसके बाद ही नगर निगम और यातायात विभाग कार्रवाई करें। यह बात सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही। श्री चौहान ने कहा कि रविवार के दिन जो दादाजी रोड पर सब्जी मंडी लगाई जाती है उसे पुरानी मंडी में शिफ्ट किया जाना चाहिए जिससे जाम की स्थिति बार-बार निर्मित होती है उस पर रोक लगाई जा सके। सांसद ने कहा कि एमपीआरडीसी ने खंडवा से देड़तलाई जो मार्ग बनाया है उस पर व्यवस्थित ढंग से लाइटिंग की व्यवस्था हो, जहां दुर्घटना पॉइंट है उसे व्यवस्थित किया जाना चाहिए। शहर के बाईपास व्यवस्था पर भी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल और खंडवा पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह से भी विस्तृत चर्चा कर लोक निर्माण विभाग से रिंग रोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भी ट्रैफिक व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए जहां भी खाली जमीन होगी पुलिस विभाग द्वारा उसे पार्किंग के लिए व्यवस्थित किया जाएगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक देवेंद्र वर्मा ने आरटीओ जगदीश बिल्लोरे से कहा कि आपने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों का पालन नहीं किया स्कूल और कॉलेजों में पिंक लाइसेंस के शिविर आयोजित होने थे जिसके तहत 15000 विद्यार्थियों को लाइसेंस दिए जाने थे जो अब तक उपलब्ध नहीं हो पाए। इस पर आरटीओ ने कहा कि जल्दी ही विद्यार्थियों के लिए शिविर आयोजित कर लाइसेंस वितरित किए जाएंगे। विधायक देवेंद्र वर्मा ने शहर में रोड के ऊपर जितनी भी बैंक हैं वहां पर ट्रैफिक जाम लग जाता है, बैंक के जितने भी कस्टमर होते हैं वह मेन रोड पर वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। मुंबई बाजार हो या शिवाजी चौक ऐसे केंद्रों को चिन्हित कर बैंक विभाग की मीटिंग कर निर्देश दिए जाने चाहिए। शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए। खंडवा-छैगांवमाखन रोड, इंदिरा चौक से हरसूद रोड, इंदिरा चौक से लेकर रामनगर तक स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, यातायात पार्किंग निर्माण, यातायात संकेतक बोर्ड, सिग्नल, लाइट, जेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग, व्यवस्थित लाइटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए इस पर भी चर्चा की गई। देवेन्द्र वर्मा ने बायपास के लिए भी अपने सुझाव रखे। वही आबकारी विभाग को अन्य जगह व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि उस जगह जो शहर के मध्य है वहां पर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो सकती है। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही हम इसका मुआयना करेंगे और अन्य जगह व्यवस्थित आबकारी विभाग को दी जाएंगी। बैठक में खंडवा महापौर सुभाष कोठारी ने भी शहर के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि दाधिच पार्क में व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था हो इसके लिए अच्छी व्यवस्था की जाएंगी। पुरानी अनाज मंडी पर रविवार को जो बाजार लगाया जाता है वह वहां शिफ्ट किया जाए और शहर की पार्किंग व्यवस्था भी वहां पर की जाए। कालमुखी बस स्टैंड के दुकानदारों को भी दुध तलाई पर दुकान देकर शिफ्ट किया जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...