सोमवार, 16 दिसंबर 2019

पैरालिगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पैरालिगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


बुरहानपुर  - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस0 पाटीदार के मार्गदर्शन में आज 16 दिसम्बर, 2019 को अधिवक्ता संघ हॉल जिला न्यायालय परिसर में पैरालिगल वालेंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बुरहानपुर श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं अपर जिला न्यायाधीश के.एस. बारिया, सचिव/अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेंद्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डी.एस. मण्डलोई एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल के साथ-साथ चयनित नवीन पैरालिगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि पैरालिगल वालेंटियर्स को प्रशिक्षण देकर उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना में सहायता प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षणकर्ता के रूप में श्री सोनकर ने पारिवारिक विधि, हिन्दू विवाह, दत्तक ग्रहण अधिनियम, भरण-पोषण आदि विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में अपर जिला न्यायाधीश श्री के.एस. बारिया द्वारा बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट विषय में पैरालिगल वालेंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार गुप्ता ने बालकों से संबंधित कानून के बारे में पैरालिगल वालेंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेंद्र पटेल ने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मध्यस्थता योजना, लीगल एड क्लीनिक, विधिक साक्षरण शिविर आदि योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। पैरालिगल वालेंटियर्स के बारे में बताते हुये कहा कि पी.एल.व्ही. अंतिम छोर तक न्यायिक योजना, नालसा व सालसा की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करते है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र सिंह मण्डलोई द्वारा लोक उपयोगी अधिनियम के व्यवहारिक प्रावधान के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री शीतल बघेल ने महिला संबंधी कानुनों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सहातया अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने पैरालिगल वालेंटियर्स को उनके कार्य व उद्देश्य के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा नालसा द्वारा संचालित पैरालिगल वालेंटियर्स योजना के अंतर्गत पैरालिगल वालेंटियर्स प्रत्येक वर्ग तक उनसे संबंधित व्यक्ति की सहायता करने का कार्य करता है। पैरालिगल वालेंटियर्स एक सेतु के रूप में कार्य करता है जो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से व्यक्ति को लाभ प्राप्त करा सकता है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणदाता के रूप में श्री अमित शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 द्वारा आपराधिक विधि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षणदाता के रूप में स्वरूप महिला सशिक्तिकरण विभाग से श्रीमती रेखा भवरे एवं जिला संयोजक चाईल्ड लाईन बुरहानपुर श्री हरिश महाजन, लोक सेवा ग्यारंटी से मनोज शंकपाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त शिविर का संचालन सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेंद्र पटेल ने किया एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने माना।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...