सोमवार, 9 दिसंबर 2019

पंचायत मंत्री ने हिनौती में एक करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध होगी सभी आधारभूत सुविधाएं-पंचायत मंत्री श्री पटेल

पंचायत मंत्री ने हिनौती में एक करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास
प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध होगी सभी आधारभूत सुविधाएं-पंचायत मंत्री श्री पटेल
सीधी | 


 

 

 




   पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने रविवार को जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती में लगभग एक करोड़ रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें ग्राम पंचायत हिनौती में 54.28 लाख रूपये लागत का स्टेडियम निर्माण एवं 22 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक 2.50 लाख रूपये के यात्री प्रतिक्षालय सम्मिलित हैं।
   इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में सारी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, विद्युतीकरण, पेयजल, आवागमन के लिए पुल-पुलिया एवं रोड आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रदेश के साथ-साथ सीधी एवं सिंगरौली जिले का कोई भी गांव विकास में पीछे नहीं रहेगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा। युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर करने के अवसर प्राप्त होंगें।
   पंचायत मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को गांव की प्रत्येक महिला को मिशन से जोडने एवं रोजगार गतिविधियों में सम्मिलित करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से महिलाओं की आत्मनिर्भरता से ही देश और समाज का विकास संभव है। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
   इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अजीम खान, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर.के. सिन्हा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अशोक तिवारी, रामनारायण सिंह, विनय सिंह, प्रदीप सिंह, विनय वर्मा सहित जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...