मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 92वी पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित कल्चर प्रोग्राम होंगे - कलेक्टर

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 92वी पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित कल्चर प्रोग्राम होंगे - कलेक्टर
-
मुरैना | 


 

 

 


    अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 92वी पुण्यतिथि (शहादत दिवस) 19 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित कल्चर प्रोग्राम होंगे। कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बिस्मिल के सपनों का भारत ओपन निबंध प्रतियोगिता 500 शब्द लिखकर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना में 18 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने को कहा है। इस पर छात्र,छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बैठक के दौरान रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि को मनाने के लिये कही। इस अवसर पर एसडीएम अम्बाह, मुरैना, अम्बाह जनपद अध्यक्ष, नगर निगम कमिश्नर, शिक्षा, पुरातत्व, डाइट, लॉइन्स क्लब, जेलर श्री मोर्य, नेहरू युवा केन्द्र, जनपद सीईओ, सेवानिवृत श्री विशेन्द्र पाल सिंह जादौन सहित अन्य संबंधित बिस्मिल प्रेमी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि 19 दिसम्बर को प्रातः शहीद मंदिर डाइट परिसर मुरैना में 7 से 7.30 बजे तक भवन पूजन एवं श्रृद्धांजली अर्पित की जावे। जिसमें आधे घण्टे का कार्यक्रम रखा जाये। इसके बाद रामप्रसाद बिस्मिल शहीद संग्रहालय की प्रतिमा पर जयहिन्द मिशन के लगभग 200 कार्यकर्ता जो राष्ट्रीय शहीद पैदल मशाल यात्रा के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये जायेंगे। वे झण्डा वन्दन के बाद 11 पुष्पतोपों से शहीद को सलामी अर्पित करेंगे। इसके बाद यात्रा बड़ोखर, खेरा, जींगनी होते हुये अम्बाह से बरबाई पहुंचेगी।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और उनके सहयोगी साथी ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्र लहाड़ी, अशफाकउल्ला की पुण्यतिथि का आयोजन अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 92वी पुण्यतिथि (शहादत दिवस) 19 दिसम्बर को मनाया जाना है। इस अवसर पर अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के पैत्रिक गांव बरबाई में राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन एवं श्रृद्धांजली सभा का आयोजन होगा। इस अवसर पर क्रान्तिकारी परिवार, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, शहीदों के परिवार की वीर नारियों का सम्मान किया जायेगा है। तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव के लिये अपना अपूर्णनीय सहयोग प्रदान किया जाये, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
    कलेक्टर ने बताया कि 17 दिसम्बर को खण्ड स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगितायें पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी के जीवन पर कॉम्पटीसन प्रतियोगितायें आयोजित की जायें एवं 18 दिसम्बर को चित्रकला एवं राष्ट्रगान एवं निबंध प्रतियोगिता जिला स्तर पर कक्षा 9वी से 12वी तक विद्यार्थियों से 500 शब्दों होगी। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना अनुविभाग पर होने वाले कार्यक्रम के नोडल एसडीएम मुरैना, अम्बाह अनुविभाग के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के नोडल एसडीएम अम्बाह रहेंगे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...