बड़वाह - नगर में विहत कुछ दिनों से चोरी की वारदात होने का सिलसिला थमा हुआ था ।जिसके बाद अचानक सोमवार को दिन दहाड़े नगर के मध्य स्थित कवर कालोनी रहवासी सुनील जैन के निवास स्थान पर अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।इस चोरी की जानकारी देते हुए सुनील जैन के पुत्र प्रतीक जैन ने बताया कि मेरे मम्मी पापा धार्मिक यात्रा के लिए गए हुए है ।घर पर में अकेला था ।तभी शाम को जब में गेहूं पिसाने घर से बाहर गया ओर जब में वापस घर लौटा तो मेरे मकान के मुख्य दरवाजे की कुंडी टुटी हुई थी ।
जब मेंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी ओर अन्य जगह का समान बिखरा हुआ था ।तभी इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने पर मेरे द्वारा दी गई ।सूचना पर पुलिस ने आकर तहकीकात भी की ।प्रतीक जैन का कहना है कि चोरी गए समान की वास्तिविक स्थित मेरे माता पिता के आने के बाद ही पता चलेगी ।इस दौरान जैन समाजन ने एकत्रित होकर घटना की जानकारी ली ।