पसमांदा (पिछड़ा) मुस्लिम समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 14 दिसंबर 19 शनिवार को यूपी के लखनऊ में
बुरहानपुर/लखनऊ (मेहलक़ा अंसारी)ऑल इण्डिया मन्सुरी समाज संगठन के तत्वाधान में पसमांदा पिछड़ा मुस्लिम समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री अनीस मंसूरी के मुख्य अतिथि में 14 दिसम्बर 2019 शनिवार प्रातः10:30 बजे से रविन्द्रालय सभा, चार-बाग, लखनऊ में आयोजित किया गया है । जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हारून अंसारी चैन्नई,मुख्त्यार मन्सुरी, वसीम राईनी, जमील ईदरीसी,डॉ.याक़ूब अली अल्वी,एडवोकेट अंजुम बरेली, एहसान पूर्व राज्य मन्त्री, मोहम्मद हुसैन (पाकीज़ा),हाजी शब्बीर अंसारी,दौलत अली घोसी,अनवार अहमद गाज़ी,एहरार कुरैशी सहित भारत के प्रत्येक राज्य के नुमाइंदे शरीक होंगे।
इस कार्यक्रम में पसमांदा विचार धारा के बुद्धिजीवी व सामाजिक पदाधिकारी सदस्यों द्वारा पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों में तेज़ी से फ़ैल रही अशिक्षा,बेरोजगारी, पिछड़ेपन जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने व हमारे हक़ अधिकार मांगने पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा एवं पसमांदा पिछड़ा मुसलमानों के हक़ अधिकार की लड़ाई,जो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मन्सुरी (पूर्व राज्यमंत्री) संवैधानिक रूप से लड़ते आए हैं, उसे यथावत रखा जाएगा ।आयोजकों ने देश के कोने-कोने में बसे सभी पिछड़ा वर्ग के मुस्लिम बुज़ुर्ग व नौजवानों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें ।