शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

पशुधन संरक्षण और संवर्धन के लिये समर्पित है राज्य सरकार (उम्मीदें रंग लाईं, तरक्की मुस्कुराई)

















  •  

























-
खण्डवा | 


मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी सफलतम एक वर्ष की यात्रा में जो कहा, सो किया। सरकार ने इस एक साल में केवल जनता के लिये ही नहीं अपितु पशुधन संवर्धन के लिए भी जो वायदे किये, उनमें से कुछ पूरे हुए तो कुछ क्रियान्वयन के अंतिम चरण में दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना शुरू
    पशुपालन विभाग के माध्यम से सरकार ने आम जनता की संवेदना को समझते हुए गौ-माता के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना प्रारंभ की है। गौ-शाला निर्माण के लिए शासन द्वारा 27 लाख 60 हजार रुपये का प्रावधान रखा गया है। गौ-शालाओं का निर्माण कार्य निरंतर जारी है। लगभग एक हजार गौ-शालाओं में से 400 गौ-शालाओं का निर्माण इसी माह पूर्ण हो जाएगा। राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 में 3000 गौ-शालाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इन गौ-शालाओं के निर्माण का दायित्व पंचायतों को सौंपा गया है। गौ-शालाओं को गौ-वंश के चारे और भूसे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 20 रूपये प्रति गौ-वंश प्रति दिवस की वृद्धि की गई है। प्रत्येक गौ-शाला के साथ 5 एकड़ का चारागाह भी विकसित किया जाएगा। इससे प्रदेश में 5000 एकड़ में चारागाह विकसित होंगे। देश में पहली बार दर्दरहित बधियाकरण प्रारंभ किया गया है। सरकार ने दुग्ध उत्पादकों की आय में प्रति लीटर 9 रुपये 27 पैसे की वृद्धि की है।
निजी भागीदारी से भी बनेगी गौ-शालाएँ
    प्रदेश में निजी भागीदारी से गौ-शालाओं की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश भूमि प्रबंधन नीति 2019 बनाई गई है। पशु चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 में संशोधन किया गया है। इससे जहाँ एक ओर शिक्षा, अनुसंधान एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पशुपालकों को गुणवत्तायुक्त पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में पहली बार गौ-शालाओं के लिए विद्युत शुल्क कम करवाया गया है।
गौ-वंश संरक्षण में जन-सहयोग के लिये पोर्टल स्थापित
    गौ-वंश को गौ-माता मानने वाली मध्यप्रदेश की जनता को गौ-वंश संरक्षण के कार्य से जोड़ने के लिए पोर्टल प्रारंभ किया गया है। शासन द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय मिल्क क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना की गई है। इसी के साथ, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं रीवा में वेक्सीन कोल्ड चेन के सुदृढ़ीकरण की योजना को मूर्त रूप दिया गया है। दूध से बनाए जाने वाले उत्पादों के लिये ऑटोमेटिक दही और पनीर संयंत्र की स्थापना की गई है। गौ-शाला एवं गौ-अभ्यारण्य में गोबर, कंडा, खाद एवं मूत्र का व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन करवाने की योजना है, जिससे गौ-पालक इन उत्पादों से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। राज्य सरकार ने गौ-काष्ठ एवं गमलों के लिए एक लाख रूपये प्रति गौ-शाला की राशि स्वीकृत की है। मुख्य मार्गों पर गौ-वंश के संरक्षण एवं देखभाल के लिए अस्थायी शिविर की व्यवस्था कर दुर्घटना में घायल पशुओं के उपचार और मृत गायों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में विभिन्न राजमार्गों पर ट्रामा सेन्टर की स्थापना से संबंधित परियोजना के लिए भारत सरकार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।
गाय की देश नस्लों का संरक्षण और सुधार
    राज्य सरकार ने तय किया है कि देशी नस्ल की गाय जैसे निमाड़ी, मालवी, गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा आदि का संरक्षण एवं नस्ल सुधार किया जाएगा। साथ ही कृत्रिम गर्भाधान को निजी सहभागिता से आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मादा पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए केवल मादा गर्भ-भु्रण किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन में 3105 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है।
    केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय, भोपाल को भारत शासन द्वारा ए ग्रेड से सम्मानित किया गया है। शासन द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन स्वरूप 5 रूपये प्रति लीटर बोनस देने का निर्णय लिया गया है। यह प्रोत्साहन राशि दुग्ध संघ के माध्यम से किसान को दी जाएगी। इसके लिये दुग्ध संघ को 358 करोड़ 63 लाख रूपये दिये जाने का प्रस्ताव प्रचलन में है।
पशुपालकों का बीमा होगा : मिलेंगे क्रेडिट कार्ड
    राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पशुओं एवं पशुपालकों का बीमा कराया जायेगा तथा उनको किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड दिये जायेंगे। केन्द्र प्रवर्तित पशु बीमा योजना प्रचलन में है। पिछले माह तक 8000 पशुओं का बीमा कराया गया है। पशुपालकों के बीमा का प्रस्ताव भी प्रचलन में है। जबलपुर में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज और ग्वालियर में वेटनरी कॉलेज खोला जा रहा है। पशु चिकित्सक के रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है। प्रदेश में गौ-संरक्षण अधिनियम लागू किया जा रहा है। इसमें विवादित धाराओं में संशोधन होंगे। गौ-वंश प्रतिषेध अधिनियम में संशोधन की कार्रवाई प्रचलन में है। आदिवासियों को पशुपालन और मत्स्य-पालन के क्षेत्र में नये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इस व्यवस्था में आदिवासियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों को शुरू से ही विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में पशुपालन से संबंधित विभिन्न उद्योगों की स्थापना में पशु आहार एवं कुक्कुट आहार की गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। बकरी, भेड़ और सुअर पालन को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है। इन पशुओं के पालकों को रियायती ब्याज दर पर ऋण के साथ 3 वर्ष का विशेष अनुदान भी दिया जाएगा। भेड़ों एवं सूअर के बालों की प्रोसेसिंग इकाई को रियायती ब्याज दर पर 5 वर्ष के लिये बैंकों से ऋण भी दिलवाया जायेगा। पिछले एक साल में पशुधन केन्द्रित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये 5 वर्ष की रियायती दर पर ऋण दिलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में पशुपालन से संबंधित पशु आहार एवं कुक्कुट आहार निर्माण इकाई भी शामिल है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...