पत्रकार एकता जिंदाबाद
धरने में शामिल होने के लिए खुला आमंत्रण...
पत्रकारों के महा आन्दोलन में आपकी उपस्थिति सम्पूर्ण पत्रकार जगत के हित में होगी - PMJA
--------------------------------------------------
भोपाल-प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसो.(PMJA) ने मध्यप्रदेश के पत्रकारों के हित में काम करने वाले सभी पत्रकार संगठनो, एसोसियेशनो, संघों परिषदों, समितियों, मोर्चों मंचो, सोसाइटियों से 17 दिसंबर को जनसंपर्क संचालनालय के सामने होने वाले धरने में पहुँचने की अपील की है
श्री भारतीय ने समस्त पत्रकारों से सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों एवं जनसंपर्क विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में धरने मे शामिल होकर जनआंदोलन को सफल बनाने की अपील करते हुऐ कहा यदि पत्रकारों ने अपनी आवाज़ नहीं उठाई तो आने वाला समय उनकी आवाज़ हमेशा हमेशा के लिए दबा दी जाएगी। जिस प्रकार सरकार किसान भाइयों अथवा सरकारी कर्मचारियो सहित अन्य लोगों की फिक्र कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। इसी तरह प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना भी सरकार की जिम्मेदारी होती है। एक पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारों का संकलन करता है। सरकार की आवाज़ को जनता तक पहुंचाता है। समाज मे व्याप्त बुराईयों से लड़ता है। पत्रकार भी तो आपके प्रदेश की ही एक प्रजा है इसलिए उसकी समस्या का समाधान करना भी सरकार की जिम्मेदारी है।
लेकिन मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कमलनाथ सरकार पत्रकारो के पीछे नहा धोके पड़ी है, कॉंग्रेस की सरकार बने एक वर्ष होने वाला है कमलनाथ सरकार शुरुआत से ही अख़बारों वालो का शोषण कर रही हैः
जनसंपर्क विभाग को खुलीछूट दे रखी है यहा के अधिकारी अपनी मनमानी कर है पत्रकारो से लड़ाई झगड़ा करना आम बात हो गई है इनकी उच्च अधिकारियों से शिक़ायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही होती, उल्टा शिक़ायत को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो को पूरी तरह से शेह मिलने के कारण पत्रकारो के साथ भेदभाव, शोषण , व अन्याय खुलकर हो रहा है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान