पवित्र तीर्थ नगरी में निवासरत लोगों को स्थाई पट्टा देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
बड़वाह- ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में शासन प्रशासन द्वारा कभी भी अतिक्रमण लगाकर गरीब लोगों को अपने आशियाना छोड़ने और प्रशासन के द्वारा मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाती रही है इसी से दुखी होकर गरीब लोगों और पवित्र तीर्थ नगरी में मेहनत मजदूरी कर अपने जीवन यापन करने वाले लोगों की आज तक किसी ने सुध नहीं ली इसी के चलते नगर के युवा पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ से और कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात कर ओमकारेश्वर तीर्थ नगरी की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए नगर में राजस्व विभाग के द्वारा बंदोबस्त करवा कर सभी लोगों को पट्टे देने की मांग की।
मुख्यमंत्री कमलनाथ से भेंट करने पहुंचे दल को संतुष्टि पूर्वक आश्वासन मिला और मुख्यमंत्री ने जल्दी ही इस दिशा में कार्रवाई कर शीघ्र ही राजस्व विभाग को निर्देशित कर बंदोबस्त करवाने का आश्वासन देते हुए कहां की इस दिशा में मैं शीघ्र ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस समस्या का निदान करूंगा जिससे पवित्र तीर्थ नगरी में निवासरत लोगों को कभी भी अतिक्रमण जैसी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा वही सभी परिवारों को शीघ्र पट्टा देने की कार्रवाई भी शुरू मध्यप्रदेश शासन द्वारा की जाएगी जिससे सभी लोगों के आशियाने सुरक्षित होने के साथ-साथ अपने परिवार का गुजर-बसर और पालन-पोषण करने में सभी लोग समर्थ होंगे
इस अवसर पर युवा नगर के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित होकर तीर्थ नगरी की समस्याओं से गरीब लोगों को निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा