सोमवार, 9 दिसंबर 2019

पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने चिल्लौर में किसानों को वितरित किए जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र -

पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने चिल्लौर में किसानों को वितरित किए जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र
-
बैतूल | 


 

    प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा ग्राम चिल्लौर में महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 40 किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति सदस्य श्री सुनील शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचई मंत्री श्री पांसे ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचनों पर खरी उतर रही है। किसानों के ऋण माफी का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने चिल्लौर में हायर सेकण्डरी स्कूल प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही चिल्लौर से खैरा के बीच ताप्ती नदी पर रपटा बनवाने के लिए भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को किफायती दरों पर बिजली भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम एवं विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी ने कहा कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है एवं यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम को जिला योजना समिति सदस्य श्री सुनील शर्मा ने भी संबोधित किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...